पंचकूला :हरियाणा के पंचकूला में चलती ट्रेन में अचानक अफरा-तफरी मच गई. आखिर हो भी क्यों ना, ट्रेन में आग की तरह ख़बर फैली कि उनकी ट्रेन में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली है.
ट्रेन में खुदकुशी :ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक कालका में एक चलती ट्रेन में खुदकुशी का मामला सामने आया जिससे हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के बाथरूम में ही एक शख्स की खुदकुशी करने की ख़बर फैली जिसके बाद ट्रेन को कालका पिंजोर नालागढ़ रोड के पास रोकना पड़ा. अचानक ट्रेन के रोके जाने से करीब एक घंटे तक रेलवे फाटक बंद पड़ा रहा. फाटक के दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ख़बरों के मुताबिक इस दौरान एक एंबुलेंस भी ट्रैफिक जाम में फंसी रही.
पुलिस कर रही तफ्तीश :बताया जा रहा है कि पूरा मामला ट्रेन नंबर 12983 अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ कोच के जी-14 का है. खुदकुशी के बाद बाथरूम के पास से जब पब्लिक गुजरी तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. ट्रेन के बाथरूम में सुसाइड होने की ख़बर जीआरपी को भी दी गई जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पूरे बाथरूम और आस-पास की जगह का मुआयना किया. जानकारी के मुताबिक डेड बॉडी के पास एक बैग भी मिला है, जिस पर कुरुक्षेत्र की एक दुकान का लिफाफा है और अभी तक इस बात की शिनाख्त नहीं की जा सकी है कि डेड बॉडी किसकी है और किन हालातों में उसने खुदकुशी की. जीआरपी पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में पुलिस कर्मचारी ने की खुदकुशी, पुलिसकर्मी पर महिला ने लगाए थे दुष्कर्म के आरोप, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा