पंचकूलाःकोरोना के आतंक के बीच नर्सें भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. लेकिन इन फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को भी परेशान करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
एक बार फिर स्टाफ नर्स के साथ निंदनीय घटना सामने आई है. पंचकूला की एक स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नर्स अपनी आपबीती बयां करती नजर आ रही है. दरअसल नर्स पंचकूला के साथ लगते पंजाब के पीरमुछल्ला इलाके में रहती है.
पंचकूलाः कोरोना से जंग के बीच स्टाफ नर्स का उत्पीड़न स्टाफ नर्स का कहना है कि
क्योंकि वो अस्पताल में कार्यरत है. इसी के चलते चिनार अपार्टमेंट के कुछ व्यक्ति उसे अपने घर जाने से रोक रहे हैं और अपार्टमेंट के कुछ रसूखदार लोग मेरे पति को बुलाकर धमका रहे हैं कि वह अपनी पत्नी को नौकरी करने के बाद घर ना आने दे. जिस कारण हमें नौकरी करने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पीड़ित स्टाफ नर्स का कहना है कि वो और उसका परिवारिक भारी मानसिक उत्पीड़न झेल रहा है. बहरहाल देखना ये रहेगा कि पंचकूला प्रशासन किस तरह इस स्टाफ नर्स की मदद करता है.
ये भी पढ़ेंः-फरीदाबादः लॉकडाउन में एजुसेट चैनलों से पढ़ाई कर रहे छात्र