पंचकूला: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. कोरोना का काम पर भी असर पड़ रहा है. अब कोरोना के कारण सीबीआई की विशेष कोर्ट में होने वाली सुनवाई नहीं हो सकी.
बता दें कि सीबीआई की विशेष कोर्ट में करनाल के बहुचर्चित कंबोपुरा गांव के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की आत्महत्या का मामला, रंजीत मर्डर केस और जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री के घर में हुई आगजनी के मामले में शुक्रवार को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आरोपियों के कोर्ट में ना पेश होने की वजह से कोर्ट ने इन तीनों मामलों की सुनवाई को टाल दिया.
वहीं अब कंबोपुरा सरपंच आत्महत्या मामले में अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी. रंजीत मर्डर मामले में अगली सुनवाई 18 जुलाई को और जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी.
क्या है कंबोपुरा सरपंच आत्महत्या मामला?
6 जून 2011 को कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह ने पानीपत के एसपी को शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश जैन और राजेंद्र शर्मा ने उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के लिए उनसे तीन लाख रुपये लिए थे. जिसके बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पैसे वापस मांगे, लेकिन ओपी जैन ने उन्हें मना कर दिया.
इसके बाद पूर्व सरपंच ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद ही कर्म सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप विधायक ओपी जैन और राजेंद्र शर्मा पर लगा था. इसके बाद ये मामला हाई कोर्ट पहुंचा और हाई कोर्ट ने इसे विशेष सीबीआई अदालत को दे दिया. जिसके बाद से इस मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई अदालत में चल रही है.