हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर छोड़ गाजियाबाद से प्रेमी के घर पहुंची लड़की - पंचकूला सोशल मीडिया लव स्टोरी

सोशल मीडिया पर प्यार होने का मामला सामने आया (Love On Social media Panchkula)है. गाजियाबाद की रहने वाली नाबालिग लड़की अपने परिवारवालों को छोड़कर पंचकूला अपने प्रेमी के पास पहुंची. इसके बाद लड़के के परिजन दोनों को लेकर पुलिस के पास पहुंच गए.

Panchkula Social media love Story
पंचकूला पुलिस स्टेशन

By

Published : Dec 20, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 1:37 PM IST

पंचकूला:सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार और प्रेम-प्रसंग के आए दिन कई मामले सामने आ रहे (Panchkula Social media love Story) हैं. ऐसा ही एक मामला पंचकूला से सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लड़की को पंचकूला के एक लड़के से सोशल मीडिया के जरिए प्यार हो गया. फिर क्या था लड़की गाजियाबाद से अपने प्रेमी के घर पंचकूला आ पहुंची. हलांकि लड़के वाले लड़की को लेकर पुलिस थाने पहुंच गई.

पुलिस ने बताया कि मामला अभयपुर गांव का है. यहां एक नाबालिग लड़की अपने परिवार को छोड़कर गाजियाबाद से पंचकूला पहुंच गई. यहां पहुंचने के बाद लड़के की मां को ये रिश्ता गवारा नहीं हुआ क्योंकि लड़की नाबालिग थी. इसलिए प्रेमी की मां दोनो को लेकर पुलिस थाने पहुंच गई. थाने पर लड़के के घरवालों ने गुहार लगाई कि लड़की को उसके परिजनों के हवाले किया जाए. पुंचकूला पुलिस ने इसकी जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दी. गाजियाबाद पुलिस में लड़की के भाई ने पहले ही शिकायत दर्ज करवा दी थी. इसके बाद पुलिस आगामी जांच में जुट गई थी. रविवार शाम को गाजियाबाद पुलिस सूचना पाकर सेक्टर 19 पुलिस चौकी पहुंची. इसके बाद लड़का और लड़की को अपने साथ गाजियाबाद ले गई.

Last Updated : Dec 20, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details