पंचकूला: शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी और स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पंचकूला में अब पुलिस भी स्नैचरों से सेफ नहीं है. देर रात खाना खाकर सैर पर निकले सब इंस्पेक्टर पर हमला कर स्नैचरो ने पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए. बता दे कि पीड़ित इंस्पेक्टर बलवीर सिंह सीआईडी में कार्यरत है. बलवीर इन दिनों विधानसभा में ड्यूटी दे रहा है.
इंस्पेक्टर से स्नैचिंग
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात को बलवीर सिंह सीआईडी लाइन में खाना खाने के बाद सैर करने के लिए सीआईडी के साथ लगती रेलवे की दीवार के पास आ गए थे. जब वे थोड़ा सा आगे बढ़े कि तभी दो लड़कों ने किसी नुकीली चीज से उन पर हमला कर दिया. और उनकी जेब से पर्स निकाल लिया. उस पर्स में करीब 20 हजार रुपये रखे थे जिन्हें लेकर वो फरार हो गए.