पंचकूलाःकोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. ऐसे में हरियाणा की जनता इस बढ़े हुए लॉकडाउन को कैसे देखती है ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम भी उनके बीच पहुंची है. इस दौरान पंचकूला की जनता की अलग-अलग प्रतिक्रिया हमारे सामने आई है.
दुकानदारों की प्रतिक्रिया
लॉकडाउन 2.0 के लगते ही पंचकूला के दुकानदार राकेश कुमार का कहना है कि लॉकडाउन में उपभोक्ताओं के राशन पर संकट हो सकता है. उनका कहना है कि कुछ सामानों को लेकर उन्हें दिक्कत जरूर आ रही है. क्योंकि उनके पास कुछ सामानों की सप्लाई नहीं आ रही, जिसके चलते उन्हें सामान लेने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि होल सेलर्स से भी उनको सामान पूरा नहीं मिल रहा.
दुकानदारों की अपील
वहीं दुकानदार अरविंद गोयल ने कहा कि लॉकडाउन के बढ़ने से राशन सप्लाई में काफी दिक्कत होने वाली है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए जनता की सुविधाओं को भी ध्यान में रखना है. क्यों कि अगर राशन की कमी होती है तो लोगों में भी हड़कंप मच जाएगा. ऐसे में उनकी सरकार से अपील है कि होल सेलर से सप्लाई सुनिश्चित की जाए ताकि ग्राहक को भी खाने-पीने व राशन का सामान उपलब्ध हो सके.