हरियाणा

haryana

#Lockdown 2.O पर जानिए पंचकूला के लोगों की राय

By

Published : Apr 14, 2020, 3:01 PM IST

Updated : May 22, 2020, 7:38 PM IST

हरियाणा की जनता लॉकडाउन 2.0 को कैसे देखती है ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम उनके बीच पहुंची है. इस दौरान पंचकूला की जनता की अलग-अलग प्रतिक्रिया हमारे सामने आई है.

panchkula public reaction on lockdown 2.0
#Lockdown 2.0 को कैसे देखती है पंचकूला की जनता?

पंचकूलाःकोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. ऐसे में हरियाणा की जनता इस बढ़े हुए लॉकडाउन को कैसे देखती है ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम भी उनके बीच पहुंची है. इस दौरान पंचकूला की जनता की अलग-अलग प्रतिक्रिया हमारे सामने आई है.

दुकानदारों की प्रतिक्रिया

लॉकडाउन 2.0 के लगते ही पंचकूला के दुकानदार राकेश कुमार का कहना है कि लॉकडाउन में उपभोक्ताओं के राशन पर संकट हो सकता है. उनका कहना है कि कुछ सामानों को लेकर उन्हें दिक्कत जरूर आ रही है. क्योंकि उनके पास कुछ सामानों की सप्लाई नहीं आ रही, जिसके चलते उन्हें सामान लेने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि होल सेलर्स से भी उनको सामान पूरा नहीं मिल रहा.

#Lockdown 2.O पर जानिए पंचकूला के लोगों की राय

दुकानदारों की अपील

वहीं दुकानदार अरविंद गोयल ने कहा कि लॉकडाउन के बढ़ने से राशन सप्लाई में काफी दिक्कत होने वाली है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए जनता की सुविधाओं को भी ध्यान में रखना है. क्यों कि अगर राशन की कमी होती है तो लोगों में भी हड़कंप मच जाएगा. ऐसे में उनकी सरकार से अपील है कि होल सेलर से सप्लाई सुनिश्चित की जाए ताकि ग्राहक को भी खाने-पीने व राशन का सामान उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ेंःसीएम ने बताया कैसा होगा लॉकडाउन-2.O, यहां जानिए सबकुछ

सुनिए उपभोक्ताओं का क्या कहना है ?

मार्केट में सामान लेने पहुंचे एक उपभोक्ता का कहना है कि राशन का सामान लेने के लिए फिलहाल उन्हें कोई दिक्कत नहीं आ रही. उन्होंने बताया कि जो भी जरूरत का सामान है वो सामान फिलहाल उन्हें मिल रहा है. हालांकि ग्रॉसरी आइटम्स की होम डिलीवरी नहीं है जिसके चलते उन्हें खुद मार्केट में आना पड़ता है. उपभोक्ता ने कहा कि जब तक हालात ठीक नहीं होते तब तक लॉक डाउन रहना चाहिए.

PM ने जरूर कुछ सोचा होगा- उपभेक्ता

वहीं एक अन्य उपभोक्ता ने कहा कि लॉकडाउन फिलहाल तो 3 मई तक आगे बढ़ गया है लेकिन ये और कितना बढ़ेगा या नहीं होगा ये कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ ना कुछ जरूर सोचा होगा ताकि लोगों को असुविधा ना हो सके. हालांकि उपभोक्ता ने ये भी कहा कि लॉकडाउन बढ़ने पर शुरूआत में थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन एक-दो दिन बाद राशन आसानी से मिलना शुरू हो जाएगा.

Last Updated : May 22, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details