पंचकूलाःदेश और दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रशासन लगातार अलग-अलग प्रयास कर रहा है. हरियाणा पुलिस भी अपने जवानों को कोरोना महामारी के खतरे से निपटने लिए पूरी तरह तैयार कर रही है. जिसके लिए पंचकूला के सेक्टर 14 थाने में पुलिस मुलाजिमो की ट्रेनिंग करवाई गई. ट्रेनिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मयों को पीपीई किट पहनाकर पूरी तरह से लैस करके ट्रेनिंग दी गई.
पुलिसकर्मयों की स्पेशल ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक पंचकूला के हर थाने से 2 पुलिसकर्मयों को इस ट्रेनिंग में बुलाया गया था. साथ ही इस ट्रेनिंग में सीआईडी के कर्मचारियों को भी फुल ड्रेस पहनाकर ट्रेनिंग करवाई गई थी. ट्रेनिंग में सरकारी डॉक्टर भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस कर्मचारियों को कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ट्रेनिंग दी.