पंचकूला: लॉकडाउन में शराब तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस भी शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए निरंतर कोशिश की जा रही है. पुलिस की सख्ती के चलते सोनीपत जिले में एक ट्रक से 5,520 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. ये खेप तस्करी कर अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई की जा रही थी.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के चलते भारी मात्रा में अवैध शराब से भरे ट्रक से 460 पेटी शराब बरामद की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि जब्त की गई शराब पर चंडीगढ़ डिस्टलरी और सिरमौर, हिमाचल प्रदेश का मार्क लगा हुआ है. इस अवैध शराब को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से लाकर अरूणाचल प्रदेश में सप्लाई किया जाना था.
ये भी पढ़ें:पिकअप गाड़ी में तरबूजों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे नशे की खेप, पुलिस ने धर दबोचा