हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामला: HSSC ने सौंपी 84 नए संदिग्धों की लिस्ट, पुलिस ने किया मामला दर्ज - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में पंचकूला पुलिस ने 84 लोगों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की (Haryana Police Constable Recruitment Scam Case) है.

Haryana Police Constable Recruitment Case
Haryana Police Constable Recruitment Case

By

Published : Feb 3, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 9:18 PM IST

पंचकुला: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. पंचकूला पुलिस ने 84 लोगों के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की है. इस बात की जानकारी एसीपी विजय नेहरा ने दी है. एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 84 नए संदिग्ध लोगों की लिस्ट सौंपी गई. जिस पर पुलिस ने इन सभी 84 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है.

पंचकूला की एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि इस लिस्ट को लेकर पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में पहले से दर्ज एफआईआर में हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी रामफल से पूछताछ में भी कई खुलासे हुए हैं. एसीपी का कहना है कि हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी रामफल से पूछताछ में पता चला है कि इस फर्जीवाड़े में कई सरकारी टीचर भी शामिल है. अब उस मामले को लेकर भी लगातार जांच आगे बढ़ रही है. एसीपी ने जानकारी दी कि अब तक हरियाणा पुलिस भर्ती घोटाले में करीब 6 एफआईआर दर्ज की गई थी.

अब जो नई लिस्ट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पंचकूला पुलिस को दी गई है उसमें 84 लोगों के और नाम दिए गए हैं. यह सभी वह संदिग्ध कैंडिडेट हैं जो हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती फर्जीवाड़े मामले में शामिल हो सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दर्ज करवाई गई नई एफआईआर में भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कांन्स्टेबल भर्ती मामले में फर्जी अभ्यर्थियों के साथ-साथ कौन से बड़े चेहरे जो सरकारी विभाग में कार्यरत रहते हुए इस फर्जीवाड़े में शामिल है. पंचकूला पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा लगातार इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.

क्या है पुलिस कान्स्टेबल भर्ती मामला:गौरतलब है कि 27 दिसंबर को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट हुआ था. फिजिकल टेस्ट के लिए काफी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे थे. भर्ती के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के कर्मचारियों ने पुलिस को एक विनोद नाम के अभ्यर्थी की जगह संदीप नाम के लड़के द्वारा दौड़ लगाने की सूचना दी. कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि फर्जी अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर भी ले लिया है.

ये भी पढ़ें- मनोहर सरकार को झटका: निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक

इसके अलावा आरोपी ने दौड़ से पहले विभाग द्वारा अभ्यार्थियों की दी जाने वाली चिप भी धोखाधड़ी से प्राप्त कर ली थी लेकिन जब फिंगरप्रिंट की बारी आई तो आरोपी पकड़ा गया. इसके बाद HSSC के कर्मचारियों की सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान हुए फर्जीवाड़े मामले में कुल 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इन 6 मुकदमों में कुल 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 3, 2022, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details