हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला पुलिस ने 60 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया - पंचकूला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर से आरोपियों ने कॉल करके फिरौती मांगी थी. उस व्हाट्सएप नंबर पर पंजाब के गैंगस्टर सुखा कालो की फोटो लगाई गई थी, ताकि पीड़ित सुखा कालो नामक गैंगस्टर की फोटो देखकर फिरौती दे दे.

Panchkula police arrested two youths
Panchkula police arrested two youths

By

Published : Feb 15, 2020, 6:47 PM IST

पंचकूला: सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने सेक्टर-20 निवासी देवदत्त शर्मा से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों को गिरफ्तार करे जाने पर पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने व्हाट्सएप से पीड़ित को कॉल करके फिरौती मांगी थी और उस वहाट्सएप नंबर पर पंजाब के गैंगस्टर सुखा कालों की फोटो लगा रखी थी.

60 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी सचिन और अयाज अली की दोस्ती 2018 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में तीसरा आरोपी भी शामिल है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपी फेसबुक पर बने सोपू नामक एक ग्रुप को फॉलो करते थे और वहीं से क्राइम करने के तरीकों को सीखते थे. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य पहलुओं का खुलासा भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद चाइल्ड लाइन टीम को मिली बड़ी कामयाबी, एक महीने में 17 बच्चों का किया रेस्क्यू


डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर से आरोपियों ने कॉल करके फिरौती मांगी थी उस व्हाट्सएप नंबर पर पंजाब के गैंगस्टर सुखा कालों की फोटो लगाई गई थी ताकि पीड़ित सुखा कालो नामक गैंगस्टर की फोटो देखकर फिरौती दे दे. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों का किसी बड़े गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के बारे में अन्य राज्यों की पुलिस से भी बात की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इन आरोपियों का कोई कनेक्शन किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड से है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details