पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 ने वीआईपी नंबर देने का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार (Panchkula Police arrested two accused) किया है. ये गैंग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वीआईपी मोबाइल नंबर देने का झांसा देते थे और ऑनलाइन खाते में पैसे मंगवाने के बाद वो मोबाइल बंद कर देते थे. क्राइम ब्रांच 26 ने एक शिकायत के आधार पर इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस गैंग के सदस्यों से कई मोबाइल में रजिस्टर के साथ-साथ 10 हजार इंडियन करेंसी भी बरामद की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी तेजेंद्र सिंह ने बताया कि ये गैंग पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में एक्टिव है. ये लोग एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वीआईपी मोबाइल नंबर देने का झांसा देते हैं और पैसे खाते में मंगवा कर नंबर नहीं देते थे.