पंचकूला:बिजली विभाग में एएलएम के पद के लिए हो रहे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में एक फर्जी कैंडिडेट (fraud in alm recruitment exam haryana) को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी कुछ दिनों पहले भी पंचकूला पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला पुलिस द्वारा बिजली विभाग द्वारा असिस्टेंट लाइनमैन की भर्ती के दौरान फर्जी कैंडिडेट द्वारा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के मामले में एक उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-5 थाना पुलिस को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड की तरफ से सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में बिजली विभाग में भर्ती हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा है. इस दौरान एक युवक का फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि दो फरवरी को फर्जी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसका नाम देशराज जोकि शामली उत्तर प्रदेश निवासी था.