हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: 60 लाख फिरौती मांगने का मामला, पुलिस ने तीसरे नाबालिग आरोपी को पकड़ा - 60 लाख फिरौती मांगने का मामला पंचकूला

सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि सचिन और अयाज अली नाम के दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की गई थी, जिसके बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे करनाल से गिरफ्तार किया गया है.

60 lakh extortion case panchkula
पुलिस ने तीसरे नाबालिग आरोपी को पकड़ा

By

Published : Feb 19, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 8:05 PM IST

पंचकूला: सेक्टर 19 की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सेक्टर 20 निवासी देवदत्त शर्मा से 60 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों का 3 दिनों का रिमांड पूरा होने के बाद आज फिर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि सचिन और अयाज अली नाम के दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की गई थी, जिसके बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे करनाल से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने तीसरे नाबालिग आरोपी को पकड़ा

ये भी पढ़िए:नूंह के एक कुएं में तैरती मिली 2 एटीएम मशीनें, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बराबद किया मोबाइल

पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करके बाल सुधार घर भेज दिया गया है. कर्मबीर ने बताया कि नाबालिग आरोपी से पूछताछ के दौरान वो मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिससे आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल करके 60 लाख रुपये फिरौती मांगी थी.

Last Updated : Feb 19, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details