पंचकूला पुलिस ने कार चोर को किया काबू - Panchkula police news
पंचकूला के सेक्टर 7 के निवासी राजेश गोयल ने पुलिस चौकी सैक्टर 7 में कार चोरी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले का जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनोज को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी.
![पंचकूला पुलिस ने कार चोर को किया काबू Panchkula police arrested car theft](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10418514-720-10418514-1611884509494.jpg)
पंचकूला: डिटेक्टिव स्टाफ ने होण्डा कार कार चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मनोज कुमार उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद का रहने वाला है. आपको बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 7 के निवासी राजेश गोयल ने 25 जनवरी को पुलिस चौकी सैक्टर 7 में कार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें-AK-47 से फायरिंग कर पपला को छुड़ा ले गए थे साथी...डेढ़ साल बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने अपने घर के पास पार्क में अपनी होण्डा कार को पार्क किया था. लेकिन कुछ समय बाद वह कार वहां नहीं थी. मामले की शिकायत पुलिस को मिलने पर आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंद्र डांडा ने बताया कि मामले की जांच डिटेक्टिव स्टाफ को दी थी. जिसके बाद डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आरोपी को गिरफ्तार किया किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से आरोपी के रिमांड की मांगा की जाएगी. ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके और पता लगाया जा सके कि आरोपी ने अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है या नहीं.