पंचकूला: जिले में हत्या की वारदात में लगातार सामने आ रही हैं. पिछले शुक्रवार पिंजौर की रथपुर कॉलोनी के सामने सड़क किनारे नाले में बंद बोरी में एक युवक की लाश मिली थी. पिंजौर पुलिस ने मंगलवार को हत्या के इस मामले में चार आरोपियों (Panchkula Police Arrested Murder Accused) को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि पंचकूला के पिंजौर में कुछ दिन पहले एक युवक का नाले के अंदर बोरी में बंद शव मिला था.
मृतक की पहचान 32 वर्षीय पंचकूला के पिंजौर निवासी अभिनव चंदेल के रूप में हुई थी. इस मामले में आज पंचकूला के पिंजौर थाना की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों द्वारा युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था. उस दौरान एक गंदे नाले में युवक का शव बोरी में मिला था और उसके मुंह में तोलिया से बंधा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच पड़ताल की तो ये चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.