पंचकूला: सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ में ये सामने आया है कि ये तीनों सुक्खा काहलों गैंग से तालुकात रखते थे.
पंचकूला में सुक्खा काहलों गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम पंचकूला के एसीपी हेड क्वार्टर राजकुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार रात सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में से एक आरोपी का नाम सुखप्रीत है, दूसरे आरोपी का नाम हरविंदर सिंह है और तीसरे आरोपी का नाम सुखराज है.
हथियारों का जखीरा बरामद
एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से 6 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद हुई है. एसीपी ने बताया कि सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने सेक्टर 5 परेड ग्राउंड के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान ये तीनों आरोपी गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे और जब उन्होंने पुलिस को देखा तो इन्होंने अपनी गाड़ी को मोड़ कर भागने की कोशिश की.
सुक्खा काहलवां गैंग से ताल्लुक रखने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
एसीपी राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी पंचकूला में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए थे और तीनों आरोपियों से पूछताछ में ये सामने आया है कि ये तीनों सुक्खा काहलों गैंग से संबंध रखते थे. एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के इंदौर के पास से असला लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और इनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें-