पंचकूला:पंचकूला सेक्टर 21 पुलिस ने साइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के चारों सदस्य नाबालिग हैं. इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार ग्रह अंबाला भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक ये नाबालिग आरोपी घरों और दूसरी जगहों से साइकिल चोरी किया करते थे.
आरोपियों को भेजा गया बाल सुधार गृह
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की उम्र 12 से 14 साल है, जिनमें से तीन बालकों से 8 से 9 साइकिल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 28 स्पोर्टस साईकिल अबतक बरामद की है.