पंचकूलाः कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की छूट दे रखी है. लेकिन अब जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. लॉकडाउन के दौरान दालों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इस दौरान सिर्फ चने की दाल है, जो पहले 70 रुपये किलो बिक रही थी. आज भी 70 रुपये किलो में ही बिक रही है.
दालों की कीमतों में तेजी
मूंगी धुली की जो दाल पहले 110 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, वो अब 130 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है. मूंग छिलके की जो दाल पहले 90-95 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, अब 115-120 रुपये प्रति किलो बिक रही है, मसूर की दाल जो पहले 60-70 रुपये प्रति किलो बिका करती थी. अब 85 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रही है. अरहर की दाल जो 90-95 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 115 से 120 रुपये में प्रति किलो बिक रही है.
नहीं हो रही सप्लाई