पंचकूला: शहर में कोरोना वायरस अपने पैर पसारते जा रहा है. अब कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में 100 से ज्यादा आ रहे हैं. शनिवार को भी पंचकूला में कोरोना के 102 नए मामले आए. इनमे से कुल 6 मरीज बाहर से हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ जसजीत कौर ने की है.
उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 102 कोरोना संक्रमित मरीजों में से कुछ मरीज पंचकूला के सेक्टर 12A, सेक्टर 14, सेक्टर 7, सेक्टर 17, सेक्टर 15, सेक्टर 20, सेक्टर 4, सेक्टर 21, सेक्टर 26, सेक्टर 20, सेक्टर 9, सेक्टर 12, कालका, पिंजौर, रायपुर रानी, सूरजपुर, मोरनी, रामगढ़, राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी के हैं.
उन्होंने बताया कि इसके एलावा 6 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज है जोकि अन्य जिलों या राज्यों से हैं।. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.