हरियाणा

haryana

कोरोना को लेकर खराब होती पंचकूला की हालत, पिछले 24 घंटे में आ चुके हैं 64 नए मामले

By

Published : Aug 3, 2020, 5:13 PM IST

पंचकूला में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना को लेकर पंचकूला की हालत लगातार खराब हो रही है. पिछले 24 घंटे में 64 नए मामले सामने आ चुके हैं.

panchkula new corona virus case update
panchkula new corona virus case update

पंचकूला: कोरोना को लेकर पंचकूला की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. जिले में मरीज ठीक कम बल्कि पॉजिटिव ज्यादा हो रहे हैं. लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे के अंदर पंचकूला में कोरोना के 64 नए मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि 64 नए मामलो के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने की है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.

कोरोना को लेकर खराब होती पंचकूला की हालत, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि 64 में से ज्यादातर मरीज बद्दी बॉर्डर वाले इलाके से हैं. इन 64 में से ज्यादातर वो मरीज हैं जोकि पहले पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कांटेक्ट में आए थे और कंटेनमेंट जोन में रह रहे थे और इनके हाल ही में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.

गौरतलब है कि हरियाणा में पंचकूला की हालत बेहद खराब होती जा रही है. प्रदेश में सबसे खराब रिकवरी रेट भी पंचकूला का ही है. पंचकूला में सिर्फ 42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details