पंचकूला: कोरोना को लेकर पंचकूला की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. जिले में मरीज ठीक कम बल्कि पॉजिटिव ज्यादा हो रहे हैं. लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे के अंदर पंचकूला में कोरोना के 64 नए मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि 64 नए मामलो के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने की है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.