पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. गुरुवार को पंचकूला में कोरोना के 16 नए मामले आए हैं, जबकि बुधवार को भी जिले में 26 नए मामले सामने आए थे.
पंचकूला में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, देखें वीडियो बता दें कि नए मामलों में 4 सीआरपीएफ के जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो पिंजौर से है. पंचकूला नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉक्टर मनकीर्त कौर ने इन 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि जिन 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 3 मरीज पिंजौर ब्लॉक के शिव कॉलोनी से है, 4 सीआरपीएफ जवान भी पिंजोर से है, 2 कालका निवासी है, एक अभयपुर फेस 1 से है, 5 मरीज सेक्टर 25 से है और 1 मरीज पंचकूला के सेक्टर 16 से सामने आए हैं.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 16 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद पंचकूला में किडनैपिंग के मामलों में आई कमी