हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में कोरोना का कहर जारी, गुरुवार को दोपहर तक आए 20 नए मामले - पंचकूला कोरोना केस

गुरुवार को पंचकूला में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. बता दें कि पंचकूला में कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है.

panchkula new corona virus case update
panchkula new corona virus case update

By

Published : Jun 18, 2020, 3:12 PM IST

पंचकूला: जिले में एक के बाद एक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को पंचकूला में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले के नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि 20 मरीजों में से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज कालका के रहने वाले हैं और बाकी 8 लोगों में से कुछ लोग रायपुर रानी और पंचकूला सेक्टर 16 और 9 से हैं. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इन सभी 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है.

पंचकूला कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि इन सभी 20 कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर और पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. अभी स्वास्थ्य विभाग इस बात की भी जांच करेगा कि नए मरीजों में से बाहरी लोग कितने हैं. सीएमओ ने बताया कि इन सभी 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जायेगा.

बता दें कि पंचकूला में कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहा है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि अब तक जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए 48989 स्क्रीनिंग सहित, कुल 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के खौफ के बीच सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे यात्री

इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इस समय पंचकूला में 969 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details