पंचकूला: जिले में एक के बाद एक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को पंचकूला में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले के नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि 20 मरीजों में से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज कालका के रहने वाले हैं और बाकी 8 लोगों में से कुछ लोग रायपुर रानी और पंचकूला सेक्टर 16 और 9 से हैं. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इन सभी 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है.
उन्होंने बताया कि इन सभी 20 कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर और पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. अभी स्वास्थ्य विभाग इस बात की भी जांच करेगा कि नए मरीजों में से बाहरी लोग कितने हैं. सीएमओ ने बताया कि इन सभी 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जायेगा.