हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: पांच नए कोरोना मरीज मिले, दिल्ली-पंजाब और लखनऊ की है ट्रैवल हिस्ट्री - पंचकूला कोरोना केस

पंचकूला में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन मरीज दिल्ली और एक पंजाब से पंचकूला में आए थे. सभी को आइसोलेट किया गया है.

panchkula new corona virus case update
panchkula new corona virus case update

By

Published : Jun 16, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:58 PM IST

पंचकूला: जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है. पंचकूला में कोरोना से ग्रस्त मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को पंचकूला में पांच नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इस बात की जानकारी दी.

डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन पांच लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है, उनमें से तीन लोग दिल्ली के निवासी हैं और चौथा मरीज पंचकूला का ही निवासी है. जो कि हाल ही में पंजाब के राजपुरा में होकर वापस आया है. सीएमओ ने बताया कि पांचवीं कोरोना की मरीज एक लड़की है, जो कि हाल ही में लखनऊ से आई है.

पांच नए कोरोना मरीज मिले, देखें वीडियो

सीएमओ ने बताया कि इन पांचों मरीजों को आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग इन्हें संपर्क कर रहा है और जल्द ही इन्हें आइसोलेट कर लिए जाएगा. वहीं पंचकूला में एक अन्य मरीज की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. जो कि पिछले दिनों से आइसोलेशन वार्ड में उपचारधीन था.

सीएमओ ने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जायेगा और साथ ही इन सभी पांचों कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी क्वारन्टाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें-हिसार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने दी दस्तक, लगातार मिल रहे हैं संक्रमित मरीज

बता दें कि, पंचकूला में अब तक 55 मामले सामने आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से 26 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में अभी 29 कोरोना एक्टिव केस हैं.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details