हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में तीन नए कोरोना केस आए सामने, तीनों दूसरे राज्यों से आए थे जिले में - पंचकूला कोरोना केस

पंचकूला में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज दिल्ली से और दो अन्य मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री गुजरात से है. सभी नए मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है.

panchkula new corona virus case update
panchkula new corona virus case update

By

Published : Jun 15, 2020, 7:09 PM IST

पंचकूला: जिले में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार की तरह सोमवार को भी पंचकूला में कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

बता दें कि, पंचकूला के पिंजौर में दो और कालका में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. पंचकूला में आज आये तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो मरीज पिंजौर के हैं जोकि गुजरात के सूरत से आए थे.

वहीं कालका में पाया गया कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली से आया था. उन्होंने बताया कि इन सभी तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और उन्हें ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भो क्वारन्टाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बैंड-बाजा वालों का काम हुआ चौपट, सरकार से गुहार लगा रहे कलाकार

गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर-10 में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मकान नंबर 882 से 885 तक और इन घरों सामने लगते हुए पार्क को डीसी ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा. रविवार को भी शहर में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details