पंचकूला: जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पंचकूला में एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को पंचकूला में रिकॉर्ड एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. नए मामलों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
बता दें कि 9 नए मामलों में से 4 मामले कालका से, पंचकूला सेक्टर 17 से 1, सेक्टर 6 से 1 और सेक्टर 21 से 3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर लिया है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना के इन मरीजों को आइसोलेट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी नए कोरोना मरीजों के परिजनों की सैंपलिंग की गई है. अब स्वास्थ्य विभाग नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटा है.