पंचकूला: पर्वतारोही अनीता कुंडू ने डीजीपी मनोज यादव से की मुलाकात की है. बता दें कि नेपाल और चीन दोनों ओर से माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने वाली हरियाणा पुलिस की सब-इंस्पेक्टर अनीता कुंडू ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव से मुलाकात कर पर्वतारोहण अभियान 'माउंट लहोत्से' के बारे में जानकारी दी है.बता दें कि 'माउंट लहोत्से' दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा शिखर है जिसकी ऊँचाई 8516 मीटर है.
मुलाकात के दौरान महिला पुलिस अधिकारी को बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि अपने मजबूत इरादों के साथ पर्वतारोही अनीता कुंडू नेपाल की चोटी माउंट लहोत्से पर तिरंगा फहराकर एक बार फिर प्रदेश और हरियाणा पुलिस का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने पर्वतारोहण अभियान की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए महिला अधिकारी का हौसला भी बढ़ाया. डीजीपी ने अनीता को हरियाणा पुलिस का फ्लैग भी सौंपा. जिसे वह चोटी पर फहराएंगी.
बता दें कि अनीता 10 अप्रैल को एक नई ऊंचाई छूने के लिए नए सफर पर निकलेंगी. अनीता नई दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना होंगी. जहां अनीता एक टीम का नेतृत्व करेंगी. जिसमें 10 पर्वतारोही होंगे. वहां से इन सभी की चढ़ाई शुरू होगी. उनका ये अभियान लगभग 50 से 60 दिन का रहेगा. बेस कैंप से ऊपर शिखर तक पांच कैंप लगेंगे. माउंट एवरेस्ट सहित 7 महाद्वीपों की चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकी अनीता का नया मिशन लहोत्से चोटी को फतह करने का है.