पंचकूलाः राजीव कॉलोनी से सेक्टर 14 के थाने में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामला उस समय का है, जब नाबालिग मंडी से वापस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान आरोपी ने नाबालिग का बीच रास्ते में हाथ पकड़ लिया और दोस्ती करने के लिए बोला.
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत
बताया जा रहा है कि जब पीड़िता ने हिम्मत दिखा कर आरोपी के कॉलर को पकड़ा, तो आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत महिला थाने में दी. शिकायत मिलने पर प्राथमिकता के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.