हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 70 गायों की फूड प्वॉइजनिंग से मौत, ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए जांच के आदेश - पंचकूला विधायक विधायक ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला के माता मनसा देवी गोधाम में 70 से ज्यादा गायों की मौत के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी गौधाम में पहुंचे और मौके का मुआयना किया. उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए है.

panchkula mla gyanchand gupta ordered for investigation in cows death case
पंचकूला में गायों की मौत के मामले विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Oct 28, 2020, 8:10 PM IST

पंचकूला: माता मनसा देवी गोधाम में 70 से ज्यादा गायों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा 30 गायों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक साथ 70 गायों की अचानक मौत होने से पंचकूला प्रशासन के अधिकारियों और गौधाम के कर्मचारियों की पैरों के तले से जमीन खिसक गई है. मामले की सूचना मिलते ही मंगलवार देर रात पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची, जिनका कहना है कि गायों की मौत की वजह फूड पॉइजनिंग हो सकती है.

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए जांच के आदेश

बुधवार सुबह जिला उपायुक्त और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी गौधाम में पहुंचे और मौके का मुआयना किया. इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि एक साथ 70 गायों की मौत होना बड़ी दुख की बात है और इस मामले में जांच करने के आदेश दे दिए गए है.

पंचकूला में गायों की मौत के मामले विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए जांच के आदेश

पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोई भी समाजसेवी संस्था नहीं चाहती कि एक भी गाय की मौत हो. उन्होंने कहा कि सभी गौशाला चलाने वाली संस्थाओं के लिए ये जरूरी है कि बाहर से आने वाले गाय के खाने के सामान का पहले अच्छे से निरीक्षण करें और फिर गायों को दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पंचकूला के उपायुक्त मुकेश आहूजा ने इस हादसे पर कहा कि इस मामले में एक टीम का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं की बारिकी से जांच करेगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसी चूक न हो, इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जाएगा.

श्री माता मनसा देवी गोधाम में अचानक 70 गायों की मौत होना कोई छोटी बात नहीं. इससे पहले भी सकेतड़ी स्थित गऊशाला में दर्जनों गायों की फूड पॉइजनिंग से मौत हुई थी और उस समय बताया गया था कि गायों के लिए जो बाजरा लाया गया था. उस बाजरे को खाने से गायों की मौत हुई है. अब आने वाले समय में प्रशासन और गौशाला चलाने वाली संस्थाएं इससे क्या सबक लेती है ये देखना होगा.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में महीनों से तैयार खड़े हैं 10 रेलवे आइसोलेशन कोच, आपातकाल की है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details