पंचकूला:नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार उपेंद्र कौल अहलूवालिया मतगणना केंद्र से मतगणना खत्म होने से पहले ही निकल गईं. इस दौरान अहलूवालिया ने कहा कि लोगों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है.
पंचकूला मेयर पद उम्मीदवार उपेंद्र कौल आहलूवालिया मेयर पद की उम्मीदवार उपेंद्र कौल अहलूवालिया ने कहा कि लोगों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. लोग सरकार के साथ जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव भी एक तरह की लड़ाई थी. जिसे हमने गंभीरता से लिया, लेकिन लोगों ने हमें अपना समर्थन नहीं दिया है. हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस उम्मीदवार निखिल मदान ने जीता सोनीपत मेयर का चुनाव
बता दें कि, पंचकूला मेयर पद के लिए बीजेपी के कुलभूषण गोयल और कांग्रेस उम्मीदवार उपेंद्र कौल अहलूवालिया के बीच कांटे की टक्कर थी. इस चुनाव में जहां कुलभूषण गोयल को 49860 वोट मिले. तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार उपेंद्र कौल अहलूवालिया को 47803 वोट मिले. इस तरह कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस उम्मीदवार उपेंद्र कौल अहलूवालिया को 2057 वोटों से हरा दिया. बता दें कि, इस चुनाव में बीएसपी से अनिल पंगोत्रा मैदान में थे. जिन्हें 2378 वोट मिले. वहीं 1333 लोगों ने किसी को भी नहीं चुनते हुए नोटा का बटन दबाया.