पंचकूला:जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14,803 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. इनमें 14,354 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 93 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं.
उन्होंने बताया कि रविवार को जिला में 12 पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें 9 पंचकूला और 3 बाहर के हैं. इनमें सेक्टर 9, डीएमईआर, पंचकूला सेक्टर 7, सेक्टर 26 क्षेत्र में एक-एक मामला आया है. इसके अलावा आशियाना औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में 4 और बाहर के मामलों में एक बलताना और 2 देराबसी के मामले पॉजिटिव आए हैं. इन स्थानों को कंटेनमेंट जोन किया गया हैं. अब तक 251 पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 78 बाहर के राज्यों और जिलों के हैं.