हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: एक दिन में आए 12 कोरोना संक्रमित, 134 मरीज हुए ठीक - haryana news in hindi

पंचकूला जिले में एक दिन में 12 पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें 9 पंचकूला और 3 बाहर के हैं. जिसके चलते उपायुक्त ने कई स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं.

पंचकूला
एक दिन में आए 12 कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 20, 2020, 9:21 AM IST

पंचकूला:जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14,803 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. इनमें 14,354 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 93 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार को जिला में 12 पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें 9 पंचकूला और 3 बाहर के हैं. इनमें सेक्टर 9, डीएमईआर, पंचकूला सेक्टर 7, सेक्टर 26 क्षेत्र में एक-एक मामला आया है. इसके अलावा आशियाना औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में 4 और बाहर के मामलों में एक बलताना और 2 देराबसी के मामले पॉजिटिव आए हैं. इन स्थानों को कंटेनमेंट जोन किया गया हैं. अब तक 251 पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 78 बाहर के राज्यों और जिलों के हैं.

एक दिन में आए 12 कोरोना संक्रमित, 134 मरीज हुए ठीक

'134 कोरोना पॉजिटीव हुए ठीक'

साथ ही जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 134 कोरोना पॉजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 17 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 8 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सेक्टर 10 और 3 व्यक्तियों को सूद भवन में क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी पढे़ं-एक बार फिर साइबर सिटी में मिले सबसे ज्यादा मरीज, राज्य के 50% केस गुरुग्राम-फरीदाबाद में

ABOUT THE AUTHOR

...view details