पंचकूला: नागरिक अस्पताल में कार्यरत गायनी वॉर्ड की डॉ. पूनम भार्गव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि डॉक्टर पूनम अबॉर्शन करने के एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड कर रही हैं. जिसमें वो ये भी कहती नजर आ रही हैं कि बाहर इसका खर्चा 40 हजार रुपये तक है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उस आदमी को बता रही है कि बच्चा 4 महीने का हो चुका है और तुम्हारे पास पहले दो बेटी हैं और 4 महीने के बच्चे को साफ करने में बहुत मुश्किल होती है. इसके लिए तुम्हें पहले वाइफ को एक टेबलेट भी चलाना पड़ेगा, उसके बाद ऑपरेशन किया जाएगा.
सीएमओ ने की इन्क्वायरी मार्क
वहीं मामले की वीडियो सीएमओ तक वायरल होने के बाद डॉक्टर पूनम भार्गव पर इन्क्वायरी मार्क कर दी गई है. उसके कमरे नंबर-24 को सील कर दिया गया है. अब इसमें देखना होगा कि मामले की शिकायत पुलिस को कब तक दी जाएगी? कब तक पुलिस उस पूनम नामक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार करेगी.