पंचकूला:जिले में कोरोना संक्रमण का कहर फिर से बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में गिरावट होने लगी थी. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली थी. लेकिन अब फिर से कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है.
शुक्रवार को पंचकूला में 53 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और दो लोगों की मौत हुई है. इनमें से कई मरीज पंचकूला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और विभिन्न सेक्टरों से है और साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य राज्यों से भी शामिल है.
पंचकूला: त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट गुरुवार को मिले 53 नए केस
पंचकूला नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉक्टर मनकीरत कौर ने इन 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है जोकि दोनों पुरुष है. जिसमें से एक मृतक की उम्र 65 और दूसरे की उम्र 88 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों का ठीक होने का रिकवरी रेट 95.7 प्रतिशत हो चुका है.
डॉक्टर मनकीरत ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने की गति को बढ़ाने वाला है. उन्होंने बताया कि मिठाइयों की दुकान, गिफ्ट्स की दुकान, या खास तौर पर जहां त्योहार के चलते भीड़ होती है ऐसी दुकानों के वर्कर्स के सैंपल लिए जाएंगे.
सीएमओ ने बताया कि अब तक 9,367 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है, जिसमें से 7,124 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 192 मरीजों में कोरोना संक्रमण है जिनका इलाज किया जा रहा है और अब तक पंचकूला के कुल 113 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़िए:सिरसा: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर लोगों को किया अलर्ट