पंचकूलाःफ्लाइंग की टीम ने शहर के सेक्टर 7 स्थित एक स्कूल से एक युवक को काबू किया है. दसवीं की परीक्षा के दौरान गणित का पेपर देते हुए आरोपी युवक पर ये कार्रवाई हुई है. आरोपी युवक अपने किसी दोस्त की जगह उसका पेपर दे रहा था.
कोर्ट में होगी पेशी
मामले के जांच अधिकारी योगध्यान ने बताया कि आरोपी सागर को फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ा था. आरोपी अपने किसी दोस्त की जगह उसका पेपर दे रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को काबू कर फ्लाइंग स्क्वायड ने सेक्टर 7 पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.