हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: देश की सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों की मदद के लिए आगे आया परिवार

पंचकूला का एक परिवार लॉकडाउन के दौरान देश की सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों की मदद करने के लिए आगे आया है. इस परिवार की ओर से पुलिस कर्मियों को खाना और पानी दिया गया.

panchkula family helped police during lockdown
पुलिस कर्मियों की मदद के लिए आगे आया परिवार

By

Published : Mar 28, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 7:08 PM IST

पंचकूला:कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग पुलिस की मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं.

ऐसा ही एक मानवता का काम पंचकूला का एक परिवार कर रहा है, जो लॉकडाउन के दौरान चौक-चौराहे पर खड़े पुलिस कर्मियों को खाना बांट रहा है. साथ ही पीने के पानी की भी व्यवस्था इस परिवार की ओर से की जा रही है.

पुलिस कर्मियों की मदद के लिए आगे आया परिवार

पुलिस की मदद कर रहे परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पुलिस धूप और बरसात में दिन रात जनता के लिए काम कर रही है, जबकि आसपास की सभी दुकानें बंद है. इस दौरान पुलिस को खाने पीने को कुछ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते उन्होंने सोचा कि क्यों ना पुलिस की मदद की जाए और उनको खाने को कुछ दिया जाए.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 28 मार्च की सुबह नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 873 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 79 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. 19 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details