पंचकूला:जिले में डिटेक्टिव स्टाफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि डिटेक्टिव स्टाफ ने गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कालका की भैरो कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चंडीगढ़ के मौली जागरा का रहने वाला है. डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम सुमित उर्फ गोलू है.
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम को लेकर गश्त कर रही थी. इसी दौरान जब टीम चंडीगढ़-पिंजौर-कालका के रामबाग रोड की तरफ से भैरो कॉलोनी की तरफ जा रही थी. तभी टीम ने सामने से एक युवक को श्मशान घाट की तरफ से पैदल आते हुए देखा. लेकिन जब आरोपी ने सामने से पुलिस को आते हुए देखा तो आरोपी भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे रोककर उससे पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार