पंचकूला: शहर में आपराधिक मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला एमडीसी थाने क्षेत्र के सकेतड़ी गांव से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (murder in Panchkula) हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव 2 दिन से कमरे के अंदर बंद था. जब परिजन मृतक को खाना देने पहुंचे तो मृतक राजेश का शव देखकर दंग रह गए.
पंचकूला के एमडीसी थाना क्षेत्र के सकेतड़ी गांव में कमरे के अंदर 2 दिन से मृत पड़े 31 वर्षीय राजेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का 2 दिन से कमरे में था और जब वह खाना देने के लिए उसके पास आए तो देखा कि राजेश मृत पड़ा था और उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एमडीसी वाहिदा हामिद मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: बेगुनाही साबित करने के लिए दे दी जान, घर के अंदर फंदे पर लटके मिले तीन शव