हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, हेरोइन तस्करी में था शामिल - Panchkula crime news

पंचकूला क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है. ये नाइजीरियन दिल्ली से हेरोइन सप्लाई (Nigerian heroin smuggler) करवाकर पंचकूला में बेचता था. जिसकी जानकारी पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा.

Panchkula Crime Branch arrested a Nigerian
Panchkula Crime Branch arrested a Nigerian

By

Published : Dec 13, 2021, 6:23 PM IST

पंचकूला: क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने सोमवार को एक नाइजीरियन युवक को दिल्ली से गिरफ्तार (Panchkula Crime Branch arrested a Nigerian) कर लिया है. पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 ने कुछ दिन पहले नशीला पदार्थ (हेरोइन) के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उन आरोपियों से पूछताछ में क्राइम ब्रांच को पता चला कि यह लोग दिल्ली से एक नाइजीरियन से हेरोइन लेकर आते थे. जिसपर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में छापेमारी कर इस नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है.

पंचकूला में नशे की तस्करी को रोकने के लिए पंचकूला पुलिस लगातार तस्करों पर नजर बनाए हुए है. जिससे जिले में नशे को जड़ से मिटाया जा सके. जिसके चलते पुलिस ने हाल ही में 3 नाइजीरियन युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही सोमवार को क्राइम ब्रांच-19 ने दिल्ली में छापेमारी कर इन्हें हेरोइन सप्लाई करने वाले नाइजीरियन सप्लायर (Nigerian heroin smuggler) को भी धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए नाइजीरियन से पूछताछ कर रही है और हेरोइन की सप्लाई करने वाले अन्य सप्लायर के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में रेत माफिया ने खनन विभाग की गाड़ी में GPS ट्रैकर लगाया, केस दर्ज

पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज कर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा 21 ग्राम हेरोइन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि यह लोग दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक से नशीला पदार्थ लाते थे. जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर इस नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी जिससे पता लगाया जा सके कि यह आरोपी किन-किन लोगों को हेरोइन की सप्लाई करता था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details