हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में मिले कोरोना के 104 नए केस, 776 हुए एक्टिव मामले

पंचकूला में 104 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं अब पंचकूला जिले में कोरोना के 776 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना के कारण 86 लोगों की मौत हो चुकी है.

panchkula coronavirus case latest update
panchkula coronavirus case latest update

By

Published : Oct 1, 2020, 3:43 PM IST

पंचकूला:गुरुवार को पंचकूला में 104 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे.

उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं. डॉक्टर ने बताया कि पंचकूला के अब तक करीब 5900 के करीब मरीज कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. जिसमें से 5100 के करीब मरीज ठीक होकर घर को लौट चुके हैं.

पंचकूला में मिले कोरोना के 104 नए केस, 776 हुए एक्टिव मामले

ये भी पढे़ं-फरीदाबाद में 7 साल की मासूम के साथ बलात्कार, हालत नाजुक

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में 776 के करीब कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि पंचकूला के मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है और मौजूदा समय में 85 परसेंट से अधिक रिकवरी रेट है.

डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि अब तक कुल 86 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन 104 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details