पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस अपने पैर पसारते जा रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पंचकूला में बढ़ती जा रही है. रोजाना पंचकूला में दर्जनों कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. मंगलवार को कुल 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 38 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 26 मरीज पंचकूला के अलग-अलग सेक्टरों और गांव के रहने वाले हैं. जबकि 12 मरीज अन्य राज्यों के रहने वाले हैं.
सीएमओ ने बताया कि इन 38 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके.