हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में कोरोना के 84 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की हुई मौत

सोमवार को पंचकूला में 84 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1378 हो गई है. वहीं कोरोना से ग्रस्त 4 मरीजों की मौत भी हुई है.

panchkula corona virus case update
panchkula corona virus case update

By

Published : Sep 21, 2020, 4:33 PM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना के मामलों की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. सोमवार को पंचकूला में 84 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं. वहीं कोरोना से ग्रस्त 4 मरीजों की मौत हुई है. इसकी पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की है.

उन्होंने बताया कि 84 नए मामले पंचकूला में सामने आए हैं. जिन 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक मुलाना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर बी. दास की मौत हुई है और एक कालका के निवासी की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अन्य जिन दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनकी डिटेल आनी अभी बाकी है.

पंचकूला में कोरोना के 84 नए मामले आए सामने, देखें वीडियो

सीएमओ ने बताया कि जिन 84 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है वे लगभग पंचकूला के सभी सेक्टर्स से हैं. ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जोकि कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 84 कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए हैं उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम ने बताई लाठीचार्ज की परिभाषा, बोले- सेल्फ डिफेंस में किसानों पर चलीं लाठियां

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके. इस समय पंचकूला में कोरोना के 1378 एक्टिव केस हैं. इनमें ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन के जरिए हो रहा है और कुछ का कोविड-19 केयर सेंटर में हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details