पंचकूला: कोरोना को लेकर पंचकूला की हालत बेहद खराब होती जा रही है. दिनों दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को पंचकूला में 216 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की कंसल्टेंट डॉक्टर मनकीरत कौर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा अब 49 तक पहुंच गया है. पंचकूला में जिन दो कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत हुई है. उन मरीजों को क्रॉनिक किडनी डिजीज और हाइपरटेंशन की प्रॉब्लम थी.
वहीं मंगलवार को पंचकूला में 216 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जो कि पंचकूला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न सेक्टरों से हैं और साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं. डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.