पंचकूला: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस की ओर से देश भर में किसान अधिकार दिवस मनाया जा रहा है. पंचकूला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान अधिकार दिवस नाम से सत्याग्रह किया.
इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अहिंसा में विश्वास रखती है. जिस प्रकार बीजेपी आज किसानों को खत्म करने का काम कर रही है और तीन काले कानून लाकर किसानों के हालात बद से बदतर करने जा रही है. उसी को लेकर आज कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह किया गया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ पंचकूला कांग्रेस ने मनाया 'किसान अधिकार दिवस' वहीं कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि आज के दिन को कांग्रेस जिला स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. सरकार किसानों और मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है. उन्होंने आगे कहा कि सत्याग्रह कांग्रेस की नींव रहा है और सत्याग्रह से कांग्रेस ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए कांग्रेस ने देश को आजाद कराने का काम किया था.
ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला EXCLUSIVE: बरोदा उपचुनाव में योगेश्वर दत्त को मिलेगी ऐतिहासिक जीत
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने बरोदा उपचुनाव पर कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस का प्रत्याशी जीतेगा. बरोदा की जनता कांग्रेस के साथ है.