हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट, प्रदेश में सरकार वापसी का दावा - हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता कांग्रेस के साथ है. उनका कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आएगी और बीजेपी का सफाया होगा.

पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट

By

Published : Oct 21, 2019, 8:19 AM IST

पंचकूलाः कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने अपने मतदान का प्रयोग किया. पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई ने पंचकूला के सेक्टर 8 से बूथ नंबर 73 पर पूरे परिवार के साथ वोट डाला. मतदान के बाद चंद्रमोहन बिश्नोई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता कांग्रेस के साथ है. उनका कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आएगी और बीजेपी का सफाया होगा. इस दौरान चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस 60 से 65 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट

चंद्रमोहन बिश्नोई के निशाने पर बीजेपी
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विकास कार्य हवा में किए हैं, जमीन पर नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने जो बिल्डिंग और सड़कें बनवाई, बीजेपी ने उस पर सफेदी करवाकर उसे अपना नाम दे दिया. बीजेपी हमेशा से गड़े मुर्दे उखाड़ती आई है. विधानसभा में चुनावी मुद्दों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई का कहना है कि कांग्रेस अपने वादों पर, घोषणा पत्र पर और जनता के विश्वास के साथ हरियाणा में जीत हासिल करेगी.

पंचकूला विधानसभा सीट का इतिहास
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र भी आता है. अंबाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंदर कुमार बसंल यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता विधायक बनने में सफल रहे. पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता था, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता थे.

साल 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था. बीजेपी के जियान चंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषण गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, 1169 उम्मीदवारों की किस्मत होगी ईवीएम में बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details