पंचकूला: पंचकूला में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराना शुरू हो गया है. जहां 20 अप्रैल से 11 मई तक एक भी केस कोरोना का सामने नहीं आया था. वहीं 12 मई तक पंचकूला में कोरोना के 4 नए केस सामने आ चुके हैं. पंचकूला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में जो 4 नए मामले सामने आए हैं. उनमें से एक मामला राजीव कॉलोनी से है, एक माजरी गांव से है, एक सेक्टर-19 से है, जबकि चौथा सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन का मामला था. जिसे अब कुरूक्षेत्र एडमिनिस्ट्रेशन देख रहा है. डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि राजीव कॉलोनी, खड़कमंगोली गांव और सेक्टर-19 में जहां-जहां पर भी कोरोना के मामले सामने आए हैं, उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी से जो सैंपल लिए गए थे, वो सभी नेगेटिव आए हैं. सीएमओ ने बताया कि सेक्टर-19 और खड़कमंगोली गांव से कोरोना मरीज सामने आने के बाद, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपलिंग का काम कर रही है और मंगलवार तक अंदाजा हो जाएगा कि खड़कमंगोली और सेक्टर-19 में भी क्या कोरोना वायरस फैला है या नहीं?