हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान व निगम के चुनाव में लोग दें अपना पूर्ण सहयोग: पंचकूला आयुक्त - पंचकूला स्वच्छता अभियान

पंचकूला आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वो शहर को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. वहीं पंचकूला नगर निगम चुनावों को लेकर विभिन्न सेक्टरों में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है.

cleanliness campaign panchkula
पंचकूला नगर निगम चुनावों को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Dec 22, 2020, 8:07 PM IST

पंचकूला:नगर निगम पंचकूला के आयुक्त आरके सिंह ने समाज सेवी संस्थाओं/संगठनों विभिन्न सेक्टरों की वेलफेयर एसोसिएशन, धार्मिक संस्थाओं व अन्य लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दें. ताकि स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2021 में पंचकूला को नंबर 1 बनाया जा सके.

साफ-सफाई की दिशा में लोग दें रचनात्मक सहयोग: आयुक्त

आयुक्त ने कहा कि निगम की टीम द्वारा स्वच्छता की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग जिस प्रकार अपने घर की साफ-सफाई सुनिश्चित करते हैं. उसी प्रकार प्रतिदिन अपने आस-पास की गली मोहल्ले की साफ-सफाई में भी अपना रचनात्मक सहयोग दें.

पंचकूला नगर निगम चुनावों को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
उन्होंने कहा कि गंदगी बहुत सारी बीमारियों को बुलावा देती है. जिसके फलस्वरूप हमारे और हमारे बच्चों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है. यहां तक की कई बार बीमारी इतनी भंयकर रूप धारण कर लेती है कि हमें बीमारी के इलाज के लिए काफी पैसे डाक्टरों को देने पड़ते हैं.
पंचकूला नगर निगम चुनावों को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

'निगम चुनावों में बढ़-चढ़कर करें मतदान'

आर के सिंह ने कहा कि नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग को निगम के चुनावों के लिए (स्वीप) नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनके मार्गदर्शन में मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की दिशा में विशेष पखवाड़ा बनाया जा रहा है. जिसके तहत सेक्टर-7, 8, 25 व 26 सेक्टर में विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को 27 तारीख को निगम के चुनावों में मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पंचकूला नगर निगम चुनावों को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

'पॉलिथीन प्रयोग से दूरी बनाना है जरूरी'

उन्होंने युवाओं से भी विशेष तौर पर अपील करते हुए कहा कि वे निगम द्वारा सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें. ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा सेक्टर-25 में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. इस दौरान लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें:जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं : शिक्षा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details