पंचकूला:आज का दिन हिन्दुस्तान के लिए बेहद खास है. आधुनिक तकनीक से लैस लड़ाकू विमान राफेल भारत पहुंच गए हैं. राफेल लाड़कू विमान की पहली खेप अंबाला आने पर हरियाणा के राज्यमंत्री ओपी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. ओपी यादव ने कहा कि राफेल का हिंदी में मतलब है आग का गोला होता है.
इसके आगे राज्यमंत्री ने कहा कि राफेल वो आग का गोला है, जो हिन्दुस्तान के दुश्मनों के हौसले पस्त करने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. राफेल जैसा उत्तम क्वालिटी का अभिमान युद्धपोत इस देश की धरती पर आ गया है.
ये भी पढ़िए:हिन्दुस्तान के दुश्मनों के लिए राफेल का बस नाम ही काफी है- अनिल विज
बता दें कि राज्यमंत्री ओपी यादव पंचकूला दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने साकेत अस्पताल और रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया. साकेत अस्पताल और रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा करने के बाद मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि वो यहां देखने आए थे कि किस प्रकार से साकेत अस्पताल काम कर रहा है और अस्पताल को किसी प्रकार की बिल्डिंग, मशीन या फिर किसी और चीज की जरूरत तो नहीं.
क्या है राफेल की विशेषताएं?
इंजन: M88-2 टरबो फैन इंजन