पंचकूला:बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्यासी इंदु राज नरवाल की जीत पर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को कांटे की टक्कर दी है. उन्होंने कहा कि बरोदा की जनता ने जनादेश दिया है. वो उन्हें स्वीकार करते हैं. बरोदा उपचुनाव को उपलब्धि में बदलने का अवसर था, लेकिन हम उसे नहीं बदल पाए.
'एक महान खिलाड़ी को कांग्रेस ने सदन में जाने से रोका'
बरोदा उपचुनाव में योगेश्वर दत्त की हार पर ओपी धनखड़ कांग्रेस पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक महान खिलाड़ी को सदन में जाने से रोका है. बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ऐसी है. जैसे अभिमन्यु को मारकर कौरव सेना जीती थी. जैसे कौरव सेना ने अभिमन्यु को मारकर कभी गर्व नहीं कर पाई थी. उसी तरह से योगेश्वर को हराकर कांग्रेस कभी गर्व नहीं कर पाएगी.
बरोदा उपचुनाव में मिली हार और बिहार और मध्य प्रदेश में मिली जीत पर ओपी धनखड़ ने दी प्रतिक्रिया 'कृषि कानून नहीं रहा बरोदा में बीजेपी की हार का फैक्टर'
बरोदा उपचुनाव में हार में क्या कृषि कानून भी एक फैक्टर रहा, पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि यदि कृषि कानूनों का फैक्टर होता तो बीजेपी के प्रत्याशी को 50 हजार वोट नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेसी झूठ बोल रहे हैं और यहां चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस के सामने कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने भी कह दिया था कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का कंधा मिला है, तो क्यों नहीं बंदूक हम चलाएं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस केवल झूठा प्रचार कर रही है. जबकि कृषि कानून अच्छे हैं और किसानों के हक में हैं.
बिहार चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम को दी बधाई
वहीं बिहार, मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत पर बोलते हुए उन्होंने बिहार की जनता को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, जेपी नड्डा को, अमित शाह को बधाई दी और मध्य प्रदेश में हुई विजय पर प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान को बधाई दी.
ये भी पढ़ें:जीत पर बोले इंदुराज नरवाल- ये बरोदा की जनता और 36 बिरादरी की जीत