पंचकूला: कृषि कानूनों के समर्थन में प्रदेश के 51 गांव के प्रमुख किसानों ने अपने-अपने गांव से 100-100 किसानों के लिखित समर्थन की कॉपी गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी धनखड़ को सौंपी. इस दौरान किसानों ने हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी धनखड़ को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया और एक हल स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया. बता दें कि ये किसानों के प्रमुख खुद भी पेशे से किसान थे.
ये भी पढ़ें-भाषा की मर्यादा भूले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मंच पर खड़े होकर दी गाली
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान आंदोलन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि एक आंदोलन चला जो अंदेशे पर चला. उन्होंने कहा कि वो फिर भी 51 गांव से आए किसानों को बधाई देते हैं. जिन्होंने अंदेशे की बजाए संदेशे पर भरोसा किया. इसके साथ ही उन्होंने तीन कानूनों को किसानों के हित का बताया और साथ ही इसके फायदों के बारे में भी बताया.