पंचकूला: सेक्टर-14 स्थित किसान भवन में शनिवार को हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे. जहां उन्होंने लघु कृषक कृषि व्यापार संघ द्वारा आयोजित किसान उत्पादक संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान को एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करने का स्वभाव बनाना चाहिए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हर किसान का एफपीओ और किसान डायरी को भी लॉन्च किया.
प्रतिपक्ष का सिकुड़ना अच्छी बात नहीं - ओपी धनखड़ - कृषि मंत्री ओपी धनखड़
सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ शनिवार को पंचकूला के किसान भवन पहुंचे. यहां उन्होंने कई किसान संगठनों को संबोधित किया. साथ ही मॉनसून सत्र के पहले दिन अभय चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बैठने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
वहीं कल विधानसभा सत्र में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अभय चौटाला के एक साथ बैठे नजर आने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रतिपक्ष सिकुड़ रहा है, जबकि प्रतिपक्ष को मजबूत रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो लड़ाई चल रही है, वो अच्छी बात नहीं है. धनखड़ ने कहा कि प्रतिपक्ष बढ़िया और अच्छा होना चाहिए ताकि जनता के मुद्दे अच्छे से उठाए जा सकें. वहीं पहले दिन मॉनसून सत्र के चाय तक समाप्त हो जाने पर धनखड़ ने कहा कि प्रतिपक्ष के बढ़िया ना होने से सत्र कल चाय तक समाप्त हो गया, जो कि अच्छी निशानी नहीं है.