हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना का किया शुभारंभ, बोले- किसानों को मिलेगा भरपूर लाभ - ओपी धनखड़

किसानों को मिली अब तक की सबसे बड़ी सौगात. गोरखपुर से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए किया उद्घाटन. आगामी बजट है किसानों, मजदूरों और आमजन के लिए अच्छा.

कृषि मंत्री ने किया योजना का शुभारंभ

By

Published : Feb 24, 2019, 6:41 PM IST

पंचकूलाः लोकसभा चुनाव से पहले जनता का समर्थन पाने में जुटी बीजेपी ने इस बार किसानों को अपना हथियार बनाया है. इसके लिए पीएम मोदी ने रविवार को गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए उद्घाटन किया.

इस दौरान सोमवार को पेश होने वाले हरियाणा के बजट को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि ये बजट किसानों, मजदूरों और हरियाणा के लोगों को खुश करेगा.

वहीं योजना को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि देश मे पहली बार खेती व किसान को अलग करके देखा गया है. कृषि उत्पादकता व किसान कल्याण कैसे हो इसके लिये अलग अलग योजनाएं बनाई गई है. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य हर फसल के लिए 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ घोषित की गई है.

कृषि मंत्री ने किया योजना का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना से 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जाएंगे. हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का पंजीकरण कर 9 लाख 81 हजार 897 किसानों का डाटा पीएम किसान एप पर अपलोड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details